अरुण कुमार गुप्ता|समय नेशनल

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के मुंबई में चल रहे दिव्य भव्य चातुर्मास्य महामहोत्सव का निमंत्रण विभिन्न क्षेत्रों की बड़ी हस्तियों से लेकर आम जनता तक वितरित किया जा रहा है। जाने-माने शिक्षाविद, उद्योगपति व मिठीबाई कालेज, एन.एम. कालेज जैसी अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों का देशभर में संचालन करने वाली संस्थाओं के प्रमुख तथा पूर्व शिक्षा मंत्री व वर्तमान एम.एल.सी. अमरीश पटेल को निमंत्रण सौंपते हुए चातुर्मास्य महामहोत्सव आयोजन समिति के प्रमुख एम.एल.सोनी, गणपत कोठारी, डा. भरत शाह, हर्ष गुप्ता, शैलेश परसरामपुरिया।
इसी क्रम में सुप्रसिद्ध समाजसेवी डा. जयंत गांधी को भी निमंत्रण सौंपा गया। शिक्षा जगत में अत्यंत ही सम्मानित स्थान रखने वाले अमरीश पटेल ने निमंत्रण पत्र पाकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी को हमेशा सुनते हैं और उनकी बातें प्रेरणादायी होती हैं। एम.एल. सोनी के आग्रह का सम्मान करते हुए उन्होंने आश्वस्त किया कि वे चातुर्मास्य महामहोत्सव में पहुंचकर शंकराचार्य जी से आशीर्वाद लेने पधारेंगे।

श्री सोनी अपनी टीम के साथ मुंबई की विभिन्न हस्तियों व समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही संस्थाओं के प्रमुख लोगों को शंकराचार्य जी के चातुर्मास्य महामहोत्सव में पधारने का निरंतर निमंत्रण पहुंचकर सबको सनातन संस्कृति और गौमाता की सेवा से जोड़ने में लगे हुए हैं।

जगतगुरु शंकराचार्य का चातुर्मास्य महामहोत्सव मुंबई में होने से लोगों में काफी उत्साह है और निमंत्रण पाकर लोग काफी प्रसन्न हो रहे हैं।