Desk|Samay National

मुंबई: अगर एकनाथ शिंदे बीजेपी और महायुति का साथ छोड़ते हैं या ज्यादा ब्लैकमैल करने की रणनीति के साथ आगे बढ़ते हैं तो यह शिंदे और उनकी पार्टी के लिए आत्मघाती होगा, SUICIDE करने जैसा होगा – अरुण कौशिक।
वरिष्ठ पत्रकार अरुण कौशिक का मानना है कि एकनाथ शिंदे के पास 3 विकल्प हैं जिनमें से दो आत्मघाती जैसा है।
अरुण कौशिक ने पूरे मसले का गणित बेहद सरल भाषा में कुछ ऐसे समझाया…
क्या है एकनाथ शिंदे के पास विकल्प !
एकनाथ शिंदे के पास जो विकल्प है उनमें पहला है, अगर एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र में ही रहकर अपनी पार्टी को मजबूत करना चाहते हैं तो उपमुख्यमंत्री पद और कुछ अन्य महत्वपूर्ण मंत्रालय के लिए BJP से डिमांड कर सकते हैं।
दूसरा यह कि एकनाथ शिंदे केंद्र सरकार में अपने लिए या अपने बेटे के लिए कोई अच्छा मंत्री पद मांगकर संतुष्ट हो सकते हैं।
और तीसरा विकल्प एकनाथ शिंदे के पास यह है कि वे महायुति से बाहर जा सकते हैं… लेकिन… यह उनके और पार्टी के लिए आत्मघाती या यूं कहें कि #suicide करने जैसा होगा।
अरुण कौशिक का मानना है कि एकनाथ शिंदे तीसरे विकल्प के साथ कभी भी जाना नहीं चाहेंगे।

दूसरी तरफ कुछ लोगों का यह भी मानना है कि एकनाथ संभाजी शिंदे BJP को ब्लैकमेल कर बड़े पद की डिमांड कर सकते है ।
लेकिन इस पर पत्रकार अरुण कौशिक का कहना है, ‘ वह कुछ हद तक ही बीजेपी को ब्लैकमेल कर सकते हैं…अन्यथा उनको भी आने वाले समय में उद्धव ठाकरे जैसी स्थिति से सामना करना पड़ सकता है, शिवसेना फिर से टूटने की कगार पर होगी’।
फिलहाल एकनाथ शिंदे ने BJP आला कमान पर भरोसा जताया है और कहा है कि जो फैसला PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह करेंगे वे उन्हें मान्य होगा।
कयास लगाए जा रहे हैं की देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे और 3 दिसंबर से पहले महायुति का मुख्यमंत्री शपथ ले लेगा।
Okey