प्रतिनिधि|समय नेशनल

मुंबई के मीरा रोड में एक मिठाई दुकानदार को मराठी में बातचीत न करने पर पीटे जाने की घटना अब तूल पकड़ती जा रही है. जहां एक ओर घटना के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं, वहीं अब यह मामला सियासी रंग भी लेता जा रहा है. शुक्रवार को शिवसेना (शिंदे गुट) के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम पीड़ित व्यापारी बाबूलाल चौधरी से मिलने मीरा रोड स्थित उनकी दुकान पर पहुंचे, लेकिन चौधरी वहां से पहले ही जा चुके थे.
निरुपम ने चौधरी के भाई से मुलाकात की और बाद में बाबूलाल चौधरी से फोन पर बातचीत की. मीडिया से बातचीत में संजय निरुपम ने इस घटना को “दुखद” करार दिया और कहा कि महाराष्ट्र में रहने वाला हर व्यक्ति मराठी भाषा और मराठी संस्कृति का सम्मान करता है, लेकिन गुंडागर्दी और हिंसा किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है.

संजय निरुपम ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “महाराष्ट्र में सभी को मराठी में संवाद करने के लिए कहना उचित आग्रह हो सकता है, लेकिन इसके लिए मारपीट और डर फैलाना सरासर गलत है. अगर अब भी सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले गरीब व कमजोर गैर-मराठी भाषी लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी. बीएमसी चुनाव नजदीक हैं, इस माहौल को गंभीरता से लिया जाना चाहिए.”