समय डेस्क : नई दिल्ली

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर दो दिन पहले जनसुनवाई के दौरान बड़ा हमला हुआ था. गनीमत रही कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई. डॉक्टरों द्वारा चेकअप कराए जाने और इलाज देने के बाद अब सीएम पूरी तरह स्वस्थ हैं और आज (शुक्रवार, 22 अगस्त) से आधिकारिक कार्य शुरू कर सकती हैं.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित अपने सरकारी आवास में रहती हैं. बीते बुधवार (20 अगस्त) की सुबह जनसुनवाई के बीच राजेश खिमजी नाम के एक व्यक्ति ने उनपर अचानक हमला कर दिया था. इस हमले के दो दिन बाद अब सीएम के दिल्ली सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में लौटने की संभावना है.
हमलावर पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज
41 वर्षीय आरोपी हमलावर राजेशभाई खिमजी को पुलिस ने अटैक के तुरंत बाद डिटेन करते हुए कोर्ट में पेश किया था और फिर पांच दिन की रिमांड पर लिया था. उसके ऊपर हत्या की कोशिश समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ है.
आज इन कार्यक्रमों में शामिल होंगी सीएम रेखा गुप्ता
पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि रेखा गुप्ता शुक्रवार सुबह 11.30 बजे दिल्ली के गारमेंट हब गांधी नगर में आयोजित ‘वस्त्रिका’ कार्यक्रम में शामिल होंगी. इसके अलावा, वह शाम 4.00 बजे चाणक्यपुरी स्थित अशोक होटल में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित ‘आइडियाथॉन’ के ग्रैंड फिनाले में शिरकत करेंगी.
‘दिल्ली को कभी अकेला नहीं छोड़ूंगी’- रेखा गुप्ता
इससे पहले, रेखा गुप्ता ने कहा था कि उनका ‘जन सुनवाई’ कार्यक्रम हर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा और यह केवल उनके आवास तक ही सीमित नहीं होगा. उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा, “उनके जीवन का हर पल दिल्ली को समर्पित है. इन सभी अप्रत्याशित झटकों के बावजूद, मैं दिल्ली को कभी नहीं छोड़ूंगी.”
‘अनगिनत परीक्षाओं से गुजरने के लिए तैयार’- रेखा गुप्ता
अपने पिता की शिक्षाओं को याद करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “महिलाओं में कठिनाइयों से पार पाने की दोगुनी ताकत होती है और खुद को साबित करने के लिए उन्हें अनगिनत परीक्षाओं से गुज़रना पड़ता है. मैं भी तैयार हूं.”