समय डेस्क : नई दिल्ली

संसद के मानसून सत्र के आखिरी दिन गुरुवार (21 अगस्त, 2025) को भी विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला. मोदी सरकार की तरफ से लाए गए गंभीर आपराधिक आरोपों में फंसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने संबंधी विधेयक पर पूरा विपक्ष सरकार को घेरने में जुटा है. इसी मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान आया है. उन्होंने विपक्ष को नसीहत देते हुए सकारात्मक रहने की अपील की है.
संसद परिसर में न्यूज एजेंसी एएनआई से गुरुवार को बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि ये अत्यंत निंदनीय है, लोकतंत्र में विपक्ष की अहम भूमिका होती है और उसकी भूमिका का सकारात्मक होना जरूरी है, लेकिन इस तरीके से हंगामा करना और ऐसे आचरण का प्रदर्शन करना जो स्वीकार नहीं है आप लोकतंत्र में गलत परंपरा की शुरुआत कर रहे हैं.
चिराग पासवान ने विपक्ष को नसीहत देते हुए क्या कहा
विपक्ष को नसीहत देते हुए केंद्रीय मंत्री पासवान ने कहा कि देश के गृह मंत्री हैं वो (अमित शाह), अगर आपको उनकी किसी बातों से दिक्कत है तो आप सदन के पटल का इस्तेमाल कीजिए, देश को भी सुनने दीजिए आपके बातों को, लेकिन आप सदन चलने नहीं दे रहे हैं हंगामे कर रहे हैं और किस तरीके से बिल को फाड़कर आप मुंह पर फेंक रहे हैं ये तो कांग्रेस और विपक्ष की परंपरा रही है.
बिना नाम लिए राहुल गांधी पर साधा निशाना
चिराग पासवान ने बिना नाम लिए राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ने तो अपनी ही सरकार के दौरान प्रधानमंत्री के बिल को फाड़ने का काम किया है, ये इनकी कार्यशैली को दर्शाता है. इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है.