अरुण कुमार गुप्ता|समय नेशनल

मुंबई: राज्य में विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को भारी जीत मिली है. इसके बाद खबर है कि मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह 2 दिसंबर को होगा. इससे पहले इस बात पर चर्चा तेज हो गई है कि महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल में किसे मौका मिलेगा और किसका पत्ता कटेगा. एपीबी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी को कैबिनेट में 20 से 25 मंत्री पद मिलने की संभावना है, जबकि शिंदे की शिवसेना को 10-12 और अजित पवार के ग्रुप को 7-9 मंत्री पद मिलने की संभावना है.
फिलहाल उन संभावित मंत्रियों की लिस्ट सामने आ गई है जिन्हें महागठबंधन सरकार की कैबिनेट में मौका मिला है.
बीजेपी के संभावित मंत्रियों की सूची
देवेन्द्र फड़नवीस (मुख्यमंत्री)
गिरीश महाजन
रवीन्द्र चव्हाण
मंगल प्रभात लोढ़ा
चन्द्रशेखर बावनकुले
आशीष शेलार
नितेश राणे
शिवेंद्र सिंह राजे भोसले
राहुल कुल
माधुरी मिसाल
संजय कुटे
राधाकृष्ण विखे पाटिल
गणेश नाइक
पंकजा मुंडे
गोपीचंद पडलकर
शिवसेना शिंदे गुट के संभावित मंत्रियों की सूची
उदय सामंथा
शम्भुराज देसाई
गुलाबराव पाटिल
संजय शिरसाट
भरत गोगावे
प्रकाश सुर्वे
प्रताप सरनाईक
तानाजी सावंत
राजेश क्षीरसागर
आशीष जयसवाल
नीलेश राणे
राष्ट्रवादी संभावित मंत्रियों की सूची
अजित पवार
धनंजय मुंडे
छगन भुजबल
अदिति तटकरे
अनिल पाटिल
हसन मुश्रीफ
धर्मराव बाबा अत्राम