प्रतिनिधि|समय नेशनल

मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड, यानी अपने पहले तीन दिनों में 80 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. ऐसे में ये फिल्म साल 2025 में एक बड़ी सफलता बनकर उभरती दिख रही है. Sacnilk.com के अनुसार, ‘सैयारा’ ने रविवार को ₹37 करोड़ की कमाई कर दर्शकों के बीच धूम मचा दी है.
तीन दिनों में कुल ₹83 करोड़
मालूम हो कि इस फिल्म में अनीत पड्डा और अहान पांडे ने डेब्यू किया है. वहीं, फिल्म पर्दे पर सभी उम्मीदों और शुरुआती बॉक्स ऑफिस अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की. sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘सैयारा’ ने पहले दिन अनुमानित 21 करोड़ रुपये कमाए और दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी बढ़त दर्ज करते हुए अनुमानित 25 करोड़ रुपये कमाए. सैयारा ने पहले दिन ₹21 करोड़, दूसरे दिन ₹25 करोड़ और तीसरे दिन ₹37 करोड़ का कलेक्शन करते हुए तीन दिनों में कुल ₹83 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. यह इस साल का दूसरा सबसे बड़ा रविवार रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर अपना बेस्ट कलेक्शन 37 करोड़ रुपये किया. रविवार के कलेक्शन के साथ फिल्म ने भारत में कुल 83 करोड़ रुपये की कमाई की. रविवार को हिंदी भाषा में ‘सैयारा’ ने कुल 71.18% ऑक्यूपेंसी दर्ज की. शाम के समय फिल्म ने खास तौर पर अच्छा परफॉर्म किया, जहां सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी 79.32% और 88.15% दर्ज की गई.
राजकुमार राव की ‘मालिक’
वहीं, आर राजकुमार के मालिक की बात करें तो 11 जून 2025 को रिलीज फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर धीमी गति से चल रही है. हालांकि फिल्म ने अच्छे नंबर्स के साथ शुरुआत की, लेकिन दूसरे हफ्ते के करीब आते ही कलेक्शन में गिरावट शुरू हो गई. Sacnilk के अनुसार, पिछले शुक्रवार से फिल्म किसी भी दिन एक करोड़ नहीं कमा पाई है. लेकिन वीकेंड पर इसमें मामूली बढ़ोतरी देखी गई.
सैयारा 18 जुलाई को हुई थी रिलीज
सैयारा में अहान पांडे कृष कपूर के किरदार में हैं, जो गुस्सैल लेकिन टैलेंटेड सिंगर है. उसकी आवाज में एक अलग एहसास है. एक दिन उसका सामना वाणी बत्रा नाम की लड़की से होता है, जिसका किरदार अनीत पड्डा ने निभाया है. वह एक शांत और मशहूर लेखिका है. कहानी में सुर और शब्द जब मिलते हैं, तो एक जादुई प्रेम कहानी शुरू होती है. यह फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हो चुकी है.