समय नेशनल | रिपोर्ट

मालाड : दिंडोशी विधानसभा में एक बार फिर सनातनी मंदिरों पर लाउडस्पीकर (भोंगा) लगाने की कवायद की जा रही है.
शिंदे शिवसेना नेता संजय निरुपम के समर्थक मिथुन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से ऐलान करते हुए कहा की जिस प्रकार अन्य धर्म के लोगों द्वारा सुबह सुबह लाउडस्पीकर बजाया जाता है, अब उसी प्रकार पूरे दिंडोशी के सभी मंदिरों पर सुबह सबेरे आरती और भजन लाउडस्पीकर के माध्यम से गाया जाएगा.
मिथुन ने कहा की जिस भी मंदिर को लाउडस्पीकर चाहिए वह बस एक निवेदन पत्र निरुपम हेल्पलाइन को लिखकर देगा उसे लाउडस्पीकर के साथ मशीन और स्वयंम मंदिर में ले जाकर उनकी टीम लगाएगी. उनका मानना है की इससे सनातन धर्म का प्रचार प्रसार होगा.