प्रतिनिधी|अरूण कुमार गुप्ता

विकृत मानसिकता रखने वाले कुणाल कामरा ने उद्धव ठाकरे गुट (उबाठा) की सुपारी लेकर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक गीत बनाया है। कामरा, संजय राऊत का खास मित्र है और उसके स्टूडियो के लिए मातोश्री से पैसे दिए गए, ऐसा बड़ा खुलासा शिवसेना उपनेता व प्रवक्ता संजय निरुपम ने आज किया। उन्होंने आरोप लगाया कि संजय राऊत और उद्धव ठाकरे के इशारे पर कामरा ने यह विकृत गाना बनाया। इसके अलावा, उन्होंने कामरा के राहुल गांधी, शरद पवार और सुप्रिया सुले से करीबी संबंध होने का भी गंभीर आरोप लगाया।
संविधान के नाम पर अभिव्यक्ति की आज़ादी का दुरुपयोग
संजय निरुपम ने कहा, “कुणाल कामरा ने संविधान में मिले अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का दुरुपयोग किया है। स्टैंडअप कॉमेडी के नाम पर गालियां देना और नेताओं की बदनामी करना कला नहीं, बल्कि विकृति है।” उन्होंने चेतावनी दी कि अब शिवसैनिक कामरा को सबक सिखाएंगे।
कामरा ने तत्काल माफी मांगे, नहीं तो शिवसैनिक सिखाएंगे सबक
उन्होंने आगे कहा, “२०२२ में एकनाथ शिंदे जी ने ४० विधायकों के साथ उठाव किया था। इस निर्णय को जनता ने स्वीकार किया और लोकसभा-विधानसभा चुनावों में शिवसेना को भरपूर मतदान दिया।”
“कामरा को मातोश्री से मिले थे पैसे”
संजय निरुपम ने कहा कि कामरा के विकृत गाने का समर्थन संजय राऊत और आदित्य ठाकरे ने किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कामरा को संजय राऊत और उद्धव ठाकरे गुट से पैसे मिले थे ताकि वह उपमुख्यमंत्री शिंदे की बदनामी कर सके।

उन्होंने आगे कहा, “कामरा वामपंथी विचारधारा का कार्यकर्ता है और वह कांग्रेस की इकोसिस्टम का हिस्सा बन चुका है। वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुआ था। संजय राऊत, शरद पवार और सुप्रिया सुले से भी उसके नजदीकी संबंध हैं।”
“शिवसैनिक जवाब देंगे”
संजय निरुपम ने स्पष्ट कहा कि शिवसेना अपने नेता के अपमान को सहन नहीं करेगी। उन्होंने कामरा को चेतावनी दी कि अगर उसने तत्काल माफी नहीं मांगी, तो शिवसैनिक उसे कड़ा जवाब देंगे।