प्रतिनिधी|समय नेशनल

महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर हो रही सियासत और उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमलों के बीच MNS अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं को आंदोलन रोकने का आदेश दिया है।
राज ठाकरे ने एक पत्र जारी कर कहा, “हमने मराठी भाषा के सम्मान के लिए जागरूकता फैला दी है, अब आंदोलन रोकना ठीक रहेगा। सरकार की जिम्मेदारी है कि वह रिजर्व बैंक के नियमों का पालन कराए और बैंकों व अन्य संस्थानों में मराठी का उपयोग सुनिश्चित करे।”
राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री पर भी तंज कसते हुए कहा कि “अगर आप कानून के रक्षक हैं तो मराठी लागू करवाना भी आपकी ही जिम्मेदारी है।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि “फिलहाल आंदोलन बंद करो, लेकिन अगर मराठी का अपमान हुआ तो MNS फिर से सड़क पर उतरेगी।”