ब्यूरो रिपोर्ट|समय नेशनल

भारतीय शेयर बाजार में जहां गुरुवार को बिकवाली का दबाव दिखा, वहीं शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी भी इसकी शुरुआत कमजोर रही. शुरुआती कारोबार के कुछ ही देर बार 288 अंक की गिरावट के साथ बीएसई 81895 पर आ गया, जबकि निफ्टी 110 अंक लुढ़ककर 24952 पर कारोबार करता दिखा.
धीरे-धीरे यह गिरावट रफ्तार पकड़ने लगी और अब सेंसेक्स 593 अंकों की गिरावट के साथ 81590 पर आ गया है, जबकि निफ्टी 201 अंक फिसलकर 24860 पर कारोबार कर रहा है. आज सुबह 8:40 बजे गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स भी 131 अंकों की गिरावट के साथ 24,964 पर कारोबार कर रहा था, जो सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गैप-डाउन ओपनिंग के संकेत दे रहे थे.
ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव
गुरुवार को एशियाई बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गई. जापान के निक्केई 225 में 0.55 परसेंट और टॉपिक्स इंडेक्स में 0.73 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 भी 0.51 परसेंट तक लुढ़क गया, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी स्थिर रहा.
इस बीच अमेरिकी शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली. S&P 500 और नैस्डैक कंपोजिट नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए. एसएंडपी 500 0.07 परसेंट की बढ़त के साथ 6,363.35 पर और नैस्डैक 0.18 परसेंट उछलकर 21,057.96 पर बंद हुआ. हालांकि, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 316.38 अंक या 0.7 परसेंट गिरकर 44,693.91 पर बंद हुआ.