प्रतिनिधि|समय नेशनल

बिहार के गया जिले में बेहद शर्मनाक ‘घटना सामने आई है.
यहां होमगार्ड भती की दौड़ में एक महिला बेहोश हो गई इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल भेजने के लिए एंबुलेंस को कॉल किया गया. एबुलेंस मौके पर आई और महिला को अस्पताल ले गईं.
इस दौरान रास्ते में एम्बुलेंस के ड्राइवर और टेक्नीशियन ने महिला के साथ रेप किया, जब ये मामला सामने आया तो हड़कंप मच गया. पुलिस ने एंबुलस ड्राइवर और टेकनीशियन को अरेस्ट कर लिया है.