समय डेस्क

शाहजहांपुर : गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ अश्लील हरकत और मारपीट के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता की तहरीर के अनुसार, 25 जुलाई की सुबह करीब 7 बजे मोहल्ले के कासिम और शमशाद ने उसके साथ अश्लील हरकत की, विरोध करने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिस पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और पीड़िता का बयान दर्ज किया। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 79, 115(2), 352 व बाल संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 11 और 12 के तहत एफआईआर दर्ज कर दी है।
थाना प्रभारी का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। सोमवार को पीड़िता पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंची, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में उसने पीआरओ से मुलाकात की, जिन्होंने तत्काल थाना प्रभारी से दूरभाष पर पूरे मामले की जानकारी ली।