समय डेस्क

AI चैटबॉट आज हम सभी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. इसकी वजह से किसी भी सवाल का आसानी से जवाब मिल जाता है. हालांकि, पिछली कुछ रिपोर्ट्स के आधार पर यह AI टूल्स कई मायनों में बहुत खतरनाक भी साबित हो सकते हैं. खासतौर पर जब बात बच्चों की आती है तो अहतियात बरतना और जरूरी हो जाता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है, जिसमें AI चैटबॉट के बर्ताब को लेकर चिंता जाहिर की गई है. अब इस मामले पर जांच शुरू करने के आदेश दिए गए हैं.
AI चैटबॉट आज हम सभी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. इसकी वजह से किसी भी सवाल का आसानी से जवाब मिल जाता है. हालांकि, पिछली कुछ रिपोर्ट्स के आधार पर यह AI टूल्स कई मायनों में बहुत खतरनाक भी साबित हो सकते हैं. खासतौर पर जब बात बच्चों की आती है तो अहतियात बरतना और जरूरी हो जाता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है, जिसमें AI चैटबॉट के बर्ताब को लेकर चिंता जाहिर की गई है. अब इस मामले पर जांच शुरू करने के आदेश दिए गए हैं.
8 साल के बच्चे का दिया उदाहरण
हॉली ने अपने इस पत्र में मांग की है कि मेटा उन सभी दस्तावेजों और बातचीत को कांग्रेस को सौंपे, जो इस मामले से जुड़े हैं. एक रिपोर्ट में बताया गया कि मेटा का एक AI चैटबॉट एक 8 साल के बच्चे के शरीर को ‘एक कला का काम’ और ‘एक खजाना जो मुझे बहुत पसंद है’ जैसे शब्दों से डिस्क्राइब कर रहा था. ये बातें काफी चिंता बढ़ाने वाली हैं.
मेटा के प्रवक्ता ने दिया ऐसा जवाब
मेटा के एक प्रवक्ता ने जवाब देते हुए कहा, ‘हमारे पास यह साफ नीतियां हैं कि AI कैरेक्टर्स किस तरह के जवाब दे सकते हैं, और इन नीतियों में बच्चों को यौन रूप से पेश करने वाली सामग्री और वयस्कों और नाबालिगों के बीच यौन भूमिका निभाने वाली बातचीत पर रोक है.’
19 सितंबर तक का दिया गया वक्त
दूसरी ओर हॉली ने कहा कि वह जिस कमेटी के प्रमुख हैं- सीनेट जुडिशियरी कमेटी की सबकमिटी ऑन क्राइम एंड काउंटरटेररिज्म, वह इस पूरे मामले की गहराई से जांच करेगी. जांच का मकसद यह पता लगाना है कि क्या मेटा के AI टूल्स बच्चों के शोषण, धोखाधड़ी या किसी अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं. मेटा को नोटिस दिया गया है कि वह इस मामले से जुड़े सारे रिकॉर्ड्स को संभालकर रखे और 19 सितंबर तक उन्हें कांग्रेस को सौंप दें.