महेश गुप्ता | समय नेशनल
मुंबई: गोवंडी की महिलाएं और मांएं अपने बच्चों की नशे की लत से परेशान होकर आज एनसीपी उम्मीदवार नवाब मलिक से मदद की गुहार लगाने पहुंची। इन मांओं का कहना है कि उनका बच्चा नशे की गिरफ्त में है और उनका परिवार इस समस्या से बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

नशे की बढ़ती समस्या को लेकर परेशान इन महिलाओं ने नवाब मलिक से गोवंडी को नशामुक्त बनाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। उनका कहना है, “हमारे बच्चे नशे की लत में डूबे हुए हैं। वे परिवार की खुशियों को खो रहे हैं और समाज में गिरते जा रहे हैं। हम चाहते हैं कि सरकार इस समस्या को गंभीरता से ले और हमारे बच्चों को नशे से बचाने के लिए कुछ ठोस कदम उठाए।”
इस पर नवाब मलिक ने भरोसा दिलाया कि वह गोवंडी में नशे की समस्या से निपटने के लिए जल्द ही कार्रवाई करेंगे और इस दिशा में प्रभावी योजनाएं बनाईं जाएंगी। उन्होंने कहा, “यह गंभीर मामला है और हम इसे प्राथमिकता देंगे। नशे के बढ़ते जाल को तोड़ने के लिए समाज, परिवार और सरकार को मिलकर काम करना होगा।”
मांओं की इस अपील ने न सिर्फ स्थानीय प्रशासन बल्कि समाज के अन्य वर्गों को भी इस गंभीर समस्या पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया है।
