अरुण कुमार गुप्ता| समय नेशनल
मुंबई : इन दिनों सोशल मीडिया सबके लिए अपनी बात रखने के लिए अच्छा प्लेटफार्म साबित हो रहा हैं।
चाहे वह किसी की तारीफ करनी हो या फिर किसी के प्रति भड़ास निकालनी हो आप अपने मन की बात यहां रख सकते है ।
दिंडोशी विधानसभा में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहां पर एक चर्चित लोकप्रिय नेता मिथुन सिंह जिनका फेसबुक पर एक सन्देश कुछ लोगों के विरोध का कारण बन रहा है । उन्होंने लिखा था की “मैं दिंडोशी को मालवणी नहीं बनने दूंगा” अब इतनी सी बात कुछ लोगों को ऐसे ना गवार गुजरी की वह मिथुन सिंह के पोस्ट पर अपशब्द और गालियों की बौछार कर दी। ऐसा बताया जा रहा है की जिस महिला ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया वह महिला कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता है और वह मुस्लिम समाज से आती है ।

मिथुन सिंह ने बताया की उनके उम्मीदवार सुनिल प्रभु की हार सामने उन्हें दिखाई दे रहा हैं । ऐसे में आहत होकर यह सब जानबूझ कर ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है । मिथुन सिंह ने मिडिया को बताया की कोई कितना भी धमकी दे मैं अपने मार्ग से भटकने वाला नहीं हूं । मैं पूरी तरह से भगवाधारी हूं और भगवाधारी ही रहूंगा और मैं किसी से डरने वाला भी नहीं हूं क्योंकि हमारे ऊपर संजय निरुपम का हाथ है । यह सब इस लिए किया जा रहा है क्योंकि विरोधियों को उनके उम्मीदवार सुनिल प्रभु की हार दिखाई दे रही हैं । इस घबराहट में अपशब्द निकल रहा हैं ।