ब्यूरो रिपोर्ट | चंडीगढ़

चंडीगढ़ के दो नाइट क्लब के बाहर कुछ बदमाशों ने देसी बॉम्ब मारे और फिल्मी स्टाइल में फरार हो गए। यह क्लब चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में हैं और इसका मालिक कोई और नहीं बल्कि फेमस RAPPER बादशाह हैं।
आदित्य प्रतिक सिंह सिसोदिया उर्फ़ बादशाह को कई दिनों से उगाही के लिए अनजान नंबर से कॉल आ रहे थे लेकिन शायद बादशाह इन कॉल को नहीं उठा रहा था। क्यूंकि वो जानता था कि कॉल कहां से हैं और क्यों हैं ?
बादशाह तक msg पहुंचाने के लिए LB कंपनी ने बादशाह के नाईट क्लब पर देसी बम फेंक दिए, जिसके बाद दहशत पैदा हो गयी।
इससे पहले की पुलिस को कुछ समझ आता की किसने यह कांड किया, सोशल मीडिया पर एक मैसेज ने सब साफ कर दिया। इस मैसेज में कहा गया कि बादशाह के नाईट क्लब पर LB गैंग ने बम मारे हैं, यह बम किसी को मारने के लिए नहीं बल्कि बादशाह के कान खोलने में लिए है। वो हमारे कॉल नहीं उठा रहा है।

यह मैसेज LB कंपनी की ओर से गोल्डी बराड और रोहित गोदारा की तरफ से जारी किए जाने की ख़बर है।
लेकिन इस मैसेज पर चंडीगढ़ पुलिस ने फिलहाल कोई ब्यान नहीं दिया है। एक अधिकारी ने कहा -‘ हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है, यह आप (मीडिया) कह रही है।’
फिलहाल चंडीगढ़ पुलिस एक्शन में है और हर पहलू की जांच कर रही है। बम मारने वालों की तलाश कर रही है और बादशाह को भी ग्रिल करने की तैयारी कर रही है।