अरुण ‘सत्य’ – समय नेशनल
जब तक हमारे नेता को मंत्री नहीं बनाते तब तक पूरा गांव नंगे पांव ही रहेगा। गांव वालों का अनोखा आंदोलन।
मुंबई : अजीत पवार के बगल में बैठकर उल्टी आती है ऐसा कहने वाले शिवसेना के नेता तानाजी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में है।
उनके विधानसभा के वांगी गांव के लोगों ने यह ऐलान किया है कि जब तक उनके नेता तानाजी सावंत को दोबारा मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी जाएगी जब तक पूरा गांव चप्पल नहीं पहनेंगा।

धाराशीव के भूम तहसील के वांगी गांव के लोगों का कहना है कि स्वयं एकनाथ शिंदे ने कहा था कि वह तानाजी सावन को दोबारा मंत्रिमंडल में जगह जरूर देंगे।
लोगों का यह भी कहना है कि जब से तानाजी सावंत को मंत्री बनाया गया था उसके बाद से उनके जिले में और विधानसभा में बहुत तेजी से विकास हुआ है।
इसीलिए लोग चाहते हैं कि तानाजी सावंत को दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए ताकि उनके इलाके का और विकास हो सके।