शादियों में नगद की चोरी करने वाले सिसोदिया गैंग के एक चोर को MHB पुलिस ने किया गिरफ्तार
महेश गुप्ता|समय नेशनल
बोरीवली : मुंबई के बोरीवली पश्चिम एमएचबी पुलिस ने सिसोदिया गैंग के एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जो शादियों में रेकी कर दूल्हा-दुल्हन के नगद पैसे चोरी कर फरार हो जाया करते थे।

एमएचबी पुलिस स्टेशन की हद में लिंक रोड़ स्थित एक शादी में इन चोरों ने धावा बोला और रेकीकर एक लाख नगद चोरी कर फरार हो गए थे। मामले की जानकारी एमएचबी पुलिस को मिलने के बाद हॉल में लगे सीसीटीवी की मदद से एमएचबी पुलिस ने आरोपी की जांच पड़ताल सुरु की।

सीसीटीवी की जांच में आरोपी चोरी करते पोटली लेकर जाता हुआ दिखाई दिया। एमएचबी पुलिस ने आरोपी को बोरीवली से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम मानव नोजल सिसोदिया (21) है। जो गांव कुड़िया जिला राजगड मध्यप्रदेश का रहने वाला है। यह आरोपी सिसोदिया गैंग का एक्टिव सदस्य है। एमएचबी पुलिस आरोपी से यह जांच कर रही है कि इस गैंग में और कितने लोग शामिल है और कहा कहा चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।