अरुण कुमार गुप्ता | समय नेशनल

नागपुर के गणेशपेठ कॉलोनी इलाके में होटल द्वारकामाई को सोमवार को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। फिलहाल डॉग स्क्वायड और सिटी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधिकारी DCP राहुल माकनिकर ने बताया की इलाके की घेराबंदी कर दी और जांच से पहले होटल परिसर को खाली करा लिया। नागपुर पुलिस डीसीपी ने कहा, फिलहाल, घटनास्थल पर ‘कुछ भी संदिग्ध नहीं’ पाया गया है।
DCP ने बताया की नागपुर के गणेशपेठ कॉलोनी इलाके में होटल द्वारकामाई में एक बम धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ था। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, होटल और परिसर खाली करवा लिया गया। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड द्वारा विस्तृत तलाशी ली गई है और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
नागपुर से हज़ार मील दूर दिल्ली के पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल, डीपीएस आरके पुरम, ब्रिटिश स्कूल समेत दिल्ली के कम से कम 40 स्कूलों को सोमवार को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। मेल भेजने वाले ने 30,000 डॉलर की मांग की और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो बम विस्फोट कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, मेल का आईपी एड्रेस न्यूयॉर्क के यूटिका में पाया गया। मेल भेजने के लिए एक प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग किया गया था।
दोनों ही जगह पुलिस पूरी तरह सतर्क है और मेल भेजने वाले की टोह ली जा रही है।