ब्यूरो रिपोर्ट|समय नेशनल

ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटाया गया है। किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने ममता कुलकर्णी को अखाड़े से बाहर निकाल दिया।
उन्होंने देशद्रोह की आरोपी ममता कुलकर्णी को अखाड़े में शामिल करने और उनकी जानकारी के बिना उन्हें महामंडलेश्वर नियुक्त करने के लिए किन्नर अखाड़े से महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी को भी निष्कासित कर दिया है।