Sport|Samay National
बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में युवा ओपनर शुभमन गिल ने शतक जड़ा. उन्होंने ये पारी एक अहम समय पर खेली, जिसकी टीम इंडिया को काफी जरूरत थी. ये उनके वनडे करियर का 8वां शतक है.

टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत शतक के साथ ही. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेली. इस मुकाबले में शुभमन गिल ने एक शतकीय पारी खेली और टीम इंडिया को जीत तक पहुंचाया. उनकी ये पारी रन चेज के दौरान आई है. गिल ने काफी संभलकर बल्लेबाजी की और टीम के एक छोर को संभालकर रहा. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान मैदान के चारों ओर रन बनाए और आईसीसी इवेंट में पहली बार शतक जड़ने का कारनामा किया.
आईसीसी इवेंट में गिल का पहला शतक
शुभमन गिल ने 100 रन का आंकड़ा छूने के लिए 125 गेंदों का सामना किया, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. वहीं, शुभमन गिल ने आईसीसी इवेंट में पहली बार शतक जड़ने का कारनामा किया. इसके अलावा ये उनके वनडे करियर का 8वां शतक है. इससे पहले उन्होंने अपने पिछले वनडे मैच में भी इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था. इतना ही नहीं, गिल ने वनडे की पिछली 4 पारियों में 50+ रन का आंकड़ा पार किया है, जो दर्शाता है कि वह इस समय कितनी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.

बता दें, शुभमन गिल ने इस मुकाबले में 129 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत तक पहुंचाया. इस मैच विनिंग पारी के साथ शुभमन ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. वह सबसे कम पारियों में भारत की ओर से वनडे में 8 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 51 वनडे पारियों में ये कारनामा किया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम था. उन्होंने 57 वनडे पारियों में 8 शतक लगाए थे.