ब्यूरो रिपोर्ट|समय नेशनल

वाराणसी में ग्रामीणों ने किया पथराव, आरपीएफ ने बरसाई लाठी
बरेका में जाने का रास्ता बंद करने के विरोध में उतरे ग्रामीण, सुरक्षा के लिहाज से खड़ी हुई दीवार
वाराणसी के मंडुवाडीह इलाके में उत्तरी ककरमत्ता के लोगों ने बरेका (बनारस रेल कारखाना) की तरफ खुलने वाले रास्ते को बंद किए जाने को लेकर उग्र प्रदर्शन किया। महिलाओं को आगे करके कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया तो आरपीएफ ने भी जवाब में गांव में घुसकर लाठी बरसाई। कई महिलाएं, पुरूषों को चोट पहुंची। उधर, सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य आरोप में आरपीएफ ने एक नामजद समेत 45- 50 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरपीएफ ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में भी ले लिया है।
दरअसल, सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए बरेका प्रशासन ने शनिवार को उतरी ककरमत्ता का वो रास्ता जो बरेका में जाता है, उसे ग्रामीणों के लिए बंद कर दिया। प्रवेश मार्ग पर बुलडोजर की मदद से लगभग 15 फीट गहरा गड्ढा खोद दिया गया। गड्ढा खोदने से ग्रामीण बरेका परिसर में नहीं जा सकते थे। इसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया लेकिन आरपीएफ की मौजूदगी के चलते उनकी एक नहीं चली।