ब्यूरो रिपोर्ट|समय नेशनल

भारत के प्रधामनमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं जिसकी वजह से दुनिया भर में उनकी चर्चा होती है. इस बार के गणतंत्र दिवस पर उन्होंने कूड़ा उठाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया था, जिसके बाद उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था. एक बार फिर पीएम मोदी चर्चाओं में आ गए हैं. मॉरीशस नेशनल डे परेड रही थी. भारतीय नौसेना की टुकड़ी INS इम्फाल से परेड में मार्च करती हुई, इस दौरान पीएम ने जो किया वह गौरवान्वित करने वाला क्षण था.
पीएम मोदी ने किया सैल्यूटमॉरीशस में नेशनल डे की परेड हो रही थी, अचानक पीएम मोदी ने किसे किया सैल्यूट
मॉरीशस में स्वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी मुख्यअतिथि हैं. वो इसमें शामिल होने के लिए गए हैं. इस अवसर पर परेड चल रही थी. पीएम मोदी सहित कई नेता खड़े होकर परेड देख रहे थे. इसी दौरान भारतीय नौसेना की टुकड़ी INS इम्फाल से परेड में पहुंची तो पीएम मोदी ने इसे सैल्यूट करके देश को गौरवान्वित कर दिया. ये क्षण किसी ने कैमरे पर कैद लिया. जिसमें देखा जा सकता है कि सभी नेता वहां पर खड़े हैं लेकिन पीएम मोदी सबसे अलग दिख रहे हैं. देश सर्वोच्च ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए पीएम लगातार काम करते रहते हैं इसका एक और उदाहरण मॉरीशस में नेशनल डे के अवसर पर देखने को मिला.
पीएम मोदी को मिला सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में वहां का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ग्रहण किया. उन्होंने इस पुरस्कार को भारत और मॉरीशस के बीच विशेष मैत्री और भारत के 1.4 बिलियन लोगों तथा मॉरीशस में रहने वाले 1.3 मिलियन भाइयों और बहनों को समर्पित किया.
दिया महाकुंभ का जल
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 11 मार्च 2025 को मॉरिशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखूल और उनकी पत्नी वृंदा गोखुल से मुलाकात की. इस दौरान पीएम ने राष्ट्रपति गोखुल को भारत से तांबे और पीतल के बर्तन में महाकुंभ का गंगाजल कलश दिया. साल 2015 के बाद पीएम मोदी की ये दूसरी मॅारीशस यात्रा है.