ब्यूरो रिपोर्ट|समय नेशनल

कर्नाटक के हावेरी जिले में हनागल गैंगरेप मामले में 7 आरोपियों ने जमानत मिलने के बाद रोड शो निकाला. हावेरी उप-जेल से शुरू हुआ या जुलूस 5 वाहनों और 20 से ज्यादा काफिले के साथ सड़क पर निकला. सोशल मीडिया पर अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरोपी हंसते और विजय चिन्ह दिखाते नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद लोग कड़ी निंदा कर रहे हैं.
हावेरी सेशन कोर्ट ने आफताब चंदनकट्टी, मदार साब मंडक्की, समीवुल्ला लालनवर, मोहम्मद सादिक अगासिमानी, शोएब मुल्ला, तौसीप छोटी और रियाज साविकेरी को जमानत दी है. अदालत में पीड़िता आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई, जिसके बाद उन्हें जमानत दे दिया गया.
आरोपियों ने रिहाई के बाद किया रोड शो
2024 के हनागल गैंगरेप मामले में जमानत पर रिहा हुए आरोपियों द्वारा विजय जुलूस निकालने की घटना ने पूरे हावेरी जिले में आक्रोश की लहर दौड़ा दी है. आरोपियों ने रिहाई के बाद अक्की आलूर में बाइक और कारों के साथ रोड शो निकाला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसकी चारों ओर निंदा हो रही है.
जानें क्या है पूरा मामला
ये मामला 16 महीने पुराना है. पुलिस के अनुसार, उस दौरान कर्नाटक के हावेसी में एक अंतरधार्मिक जोड़े के होटल के कमरे में कई लोग घुस आए थे. इसके बाद आरोपियों ने महिला को घसीटकर पास के जंगल में ले ए और कथित तौर पर उसका गैंगरेप किया. मामला जब सामने आया तो पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार किया. अब इस मामले में आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गई है.