प्रतिनिधी|समय नेशनल

अभी अहमदाबाद प्लेन क्रैश से देश उबरा नहीं था तभी एक और विमान हादसा हो गया।
केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश जिसमें ७ लोगों की मौत, बताया जा रहा है क़ि, आज सुबह लगभग ०५:१७ बजे आर्यन कंपनी के हेलिकॉप्टर ने ६ श्रद्धालुओं और पायलट के साथ केदारनाथ हेलीपैड से गुप्तकाशी के लिए टेकऑफ किया गया था।
लेकिन रास्ते में मौसम खराब होने के कारण हेलिकॉप्टर के अन्य स्थान पर हार्ड लैंडिंग करने के कारण हेलिकाप्टर के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है. इस हादसे में पायलट समेत ७ लोगों की मौत हो गई है।