
प्रतिनिधि/अर्पिता गुप्ता
मुंबई: अभिनेता रवि किशन ने रोहित शेट्टी का जताया आभार, अजय से हुई दोस्ती!
रोहित शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अभिनेता रवि किशन ने रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जमकर तारीफ की। उन्होंने अजय को अपना भाई और दोस्त बताया। साथ ही अभिनेता ने पूरे परिवार के साथ फिल्म देखने का आग्रह किया।
लंबे इंतजार के बाद सिंघम अगेन का बहुप्रतिक्षित ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है। एक्शन के साथ ट्रेलर में दमदार डायलॉग भी हैं।