
मुंबई: अरुण कुमार गुप्तानवाब मलिक के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस खत्म, बने NCP के आधिकारिक उम्मीदवार । हजारों समर्थकों के साथ नवाब मलिक ने शिवाजी नगर विधानसभा सीट से भरा पर्चा।नामांकन का आज आख़िरी दिन था और तीन बजे तक ही नामांकन दाखिल किया जा सकता था । नवाब मलिक ने 2.55pm बतौर NCP के अधिकृत उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल कर सस्पेंस ख़त्म किया ।मंगलवार को महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने अपने हजारों समर्थकों के साथ रोड शो कर कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया और मुंबई के शिवाजीनगर विधानसभा क्षेत्र से पर्चा दाखिल किया। इस भव्य रोड शो में हर वर्ग के लोग शामिल हुए।आपको बता दें कि नवाब मलिक इससे पहले अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं। इस बार वो मानख़ुर्द – शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे है ।नवाब मलिक चुनाव लड़ने का ऐलान पहले ही कर चुके थे लेकिन वो किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे उससे पर्दा उठना बाकी था । क्यूंकि ये साफ़ नहीं था कि वो वह एनसीपी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे या फिर independent या फिर किसी और चुनाव चिन्ह पर। लेकिन आख़िरकार नवाब मलिक ने पर्चा दाखिल कर के इस सस्पेन्स को ख़त्म कर दिया ।आपको बता दें कि नवाब मलिक ने एनसीपी और इंडिपेंडेंट उमीदवार के तौर पर परचा भरा और लेकिन आखिर में उन्हें एनसीपी की तरफ से A,B फॉर्म प्राप्त हुआ। तो अब नवाब मालिक खुलेतौर पर एनसीपी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि ये चुनाव उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है और वो शिवाजीनगर क्षेत्र का विकास करना चाहते हैं जिसका पिछले 15 सालों से बहुत बुरा हाल है। उन्होंने आगे कहा कि वो वहाँ के लोकल मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं जिसमें सबसे अहम गोवंडी शिवाजीनगर को नशा मुक्त करना, शिक्षा और महिलाओं की सुरक्षा पर काम करना, स्वच्छ और साफ़ गोवंडी बनाना। इतना ही नहीं नवाब मलिक ने एक नारा भी दिया है “15 साल गोवंडी शिवाजीनगर बेहाल” बदलाव ज़रूरी है”।