
मुंबई | अरुण कुमार गुप्तामहाराष्ट्र में इसी महीने 20 नवंबर को विधानसभा का चुनाव होने वाला है, ऐसे में हर नेता अपने अपने क्षेत्र की जनता तक पहुंचने के लिए रोड शो और रैली शरू कर दी है। एनसीपी अजित पवार गुट के उम्मीदवार नवाब मलिक ने भी आज से चुनावी रोड शो और रैली की शुरुआत की है। नवाब मलिक की माने तो वो चुनाव नही लड़ना चाहते थे लेकिन मानखुर्द शिवाजी नगर के लोग यहां चल रहे नशे के कारोबार से इतना परेशान हो गए है कि स्थानिक लोग घर पर आकर इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का आग्रह किये। नवाब मलिक के मुताबिक ने कहा हम कोई पार्टी या किसी आदमी के खिलाफ चुनाव नही लड़ रहे हैं बल्कि यहां चल रहे नशे के कारोबार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और जीतने के बाद यहां की जनता को नशे से मुक्त कराएंगे साथ ही साथ गुंडागर्दी का खात्मा करेंगे ।नवाब मलिक ने मौजूदा विधायक अबू असीम आज़मी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यहां का विधायक जो खुद को गब्बर आज़मी समझता है उसके द्वारा किये जा रहे वसूली को खत्म करना है। हमे कहा जाता था कि यहां से जो भी उसके खिलाफ चुनाव लड़ते था उसपर इतना दवाब डाला जाता था कि वो चुनाव के पहले ही मैदान छोड़ देते थे। उनलोगों को फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दी जाती थी।साथ ही नवाब मलिक ने कहा कि कुछ लोग ये भरम फैला रहे हैं कि नवाब मलिक और अबू असीम आज़मी की टक्कर के चलते महायुति के उम्मीदवार बुलेट पाटिल जीत जाएंगे। लेकिन पिछली बार उनको 28 हज़ार वोट मिले थे। इस बार 8 हज़ार में सिमट जाएंगेबहरहाल कौन कितने वोट से चुनाव जीतेगा या हारेगा ये तो 23 नवंबर को पता चलेगा। लेकिन जिस तरह नवाब मलिक मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं ऐसे में एक ही वाक्य याद आ रहा है माहौल बदलने वाला है।