दमदार अपक्ष उम्मीदवार रूपेश कदम को मिल रहा है भरी जनसमर्थन, रैली में उमड़ा जनसैलाब
मुंबई : महेश गुप्ता
दिंडोशी विधानसभा में चुनाव का माहौल अब पूरी तरह से गरमाने लगा है । २ दिग्गजों के बीच तीसरे ने दमदार मोर्चा खोल दिया है । आज की प्रचार यात्रा में रूपेश कदम को भारी जनसमर्थन देखने को मिला । साथ ही बड़ी पार्टियों से नाराज कार्यकर्ताओं का भी खुला समर्थन मिल रहा है । विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी जगदीश मिश्रा ने भी अपने समर्थकों के साथ आज खुला समर्थन दिया और प्रचार रैली का हिस्सा बने।

आज पत्रकारों से बात करते हुए रूपेश कदम ने बताया की हमे जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। मुझे चुनाव मैदान में सिर्फ इस लिए आना पड़ा क्योंकि यहां के मौजूदा विधायक पिछले दस सालों से विधायक रहते हुए उन्होंने कोई ऐसा काम नहीं किया है जिसकी प्रसंशा की जाए। मेरा सुनिल प्रभु या संजय निरुपम से कोई नाराजगी नहीं है । मेरी लड़ाई सिर्फ विचार धारा की लड़ाई है । अगर सुनिल प्रभु विधायक रहते काम किए होते तो मुझे चुनाव लड़नें की जरूरत ही नही होती ।

दिंडोशी की तमाम समस्या है जो आज भी जस की तस है । जिसको दूर करने के लिए जनता का भारी समर्थन मुझे मिल रहा है । मेरी रैली में हजारों की संख्या में लोग आए है और वह चाहते है की रूपेश कदम ही अगला विधायक बने । जगदीश मिश्रा ने बताया की सत्ताधारी ऐसे उम्मीदवार को बीच में लेकर आए है जो हिंदू विरोधी विचारधारा के है और दूसरे ऐसे है जिन्होंने १० साल में कोई विकास कार्य नहीं किया। कुरार की सड़के उसका ताजा उदाहरण है। इस बार मन में ठाना है “रूपेश कदम” को विधायक बनाना है ।
