अपक्ष उम्मीदवार रूपेश कदम ने जनता के समक्ष रखी अपनी बात
मुंबई : अरुण कुमार गुप्ता

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन थम गया । आज सभी उम्मीदवार अपने अपने तरीके से पूरी ताकत लगा चुके है । अब बुधवार को उनके मेहनत का फल मिलेगा।
दिंडोशी विधानसभा में चुनाव का माहौल अब पूरी तरह थम गया है । ऐसे में आज दिग्गज उम्मीदवार रूपेश कदम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया की मुझे महायुति के उम्मीदवार संजय निरुपम का एजेंट बताया जा रहा है । मैं आप लोगों के माध्यम उनसे उन लोगों से कहना चाहता हूं कि मैं किसी का एजेंट नहीं हूं यह आप सिर्फ इस लिए कह रहे है क्योंकि उनको अपने हार का डर सता रहा है।

सुनिल प्रभु ने जनता के साथ धोखा किया है। हमारा वोट तो चाहिए लेकिन हमारी समस्या जानने नहीं आते है। हमे पानी बिजली और रोड की सुविधा से दूर रखा गया । अब जब फिर से चुनाव आया है तो सुनिल प्रभु हम लोगों से लुभावने वादे कर रहे है। अब जब सब लोग यह जुमला समझ गए है तो यह मुझे किसका का एजेंट बता रहे है । मेरे भाषण में सुनील प्रभू से ज्यादा मैने संजय निरुपम का विरोध किया है आप चाहे तो मेरे सारे वीडियो देख सकते है जो की जनता के सामने है। जनता इसका जवाब आने वाले दिनों में जरुर देंगी।