मध्यप्रदेश और राजस्थान के सफल TRIAL के बाद महाराष्ट्र में भी चलेगा नया MODEL…
अरुण ‘सत्य’|समय नेशनल
महायुति की बंपर जीत के बाद महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठेगा यह अभी तक फिक्स नहीं हो पाया है। लेकिन जिया न्यूज भारत के सूत्रों ने भाजपा के उस नए मॉडल और फॉर्मूले पर मोहर लगा दी है जिस पर चलकर भाजपा ने राजस्थान और मध्यप्रदेश में नए चेहरों को सूबे का मुखिया बनाया था।

बीजेपी हाई कमान के बेहद नजदीक के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद को लेकर काफ़ी चिंतन और मंथन किया गया। बीजेपी के कुछ बड़े नेता चाहते थे कि एकनाथ शिंदे ही मुख्यमंत्री बने रहें लेकिन दूसरा धड़ा चाहता है की बीजेपी की बंपर जीत के बाद बीजेपी का चेहरा ही मुख्यमंत्री बने।
लिहाजा इस बात पर मोहर लगी कि मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होना चाहिए और होगा। लेकिन कौन ?
आरएसएस का बड़ा कैडर देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री देखना चाहा रहा था क्यूंकि चुनाव में देवेंद्र फडणवीस की मेहनत और काम सबने देखा है। तर्क दिए गए कि उनमें सभी को साथ लेकर चलने कि क्षमता भी है, राज करने का अनुभव भी है और युवा भी हैं। आरएसएस चाहता है कि उनका फेवरेट ही मुख्यमंत्री बने।
लेकिन अपने पर्सनल ईगो के चलते बीजेपी का एक बड़ा नेता नहीं चाहता की देवेंद्र फडणवीस फिर से मुख्यमंत्री बने। इस नेता की ताक़त के सामने दूसरे किसी भी नेता की औकात और ताकत बोनी है।
काफ़ी दिनों के दिन रात के मंथन और माथापच्ची के बाद यह तय हुआ कि महाराष्ट्र में भी राजस्थान और मध्यप्रदेश जैसा मॉडल लाया जाए और देवेंद्र फडणवीस को केंद्र और पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी जाए।
मध्यप्रदेश और राजस्थान मॉडल पर आरएसएस कैडर भी सहमत होने की ख़बर है।
हमारे इन सूत्रों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए RSS के कट्टर स्वयंसेवक, डायनामिक और युवा नेता मुरलीधर मोहोल के नाम पर मोहर लगायी है।
साफ शब्दों में कहें तो – मुरलीधर मोहोल होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री.
आखिर कौन हैं महाराष्ट्र के होने वाले नए CM…?
मुरलीधर मोहोल का परिचय :
मुरलीधर मोहोल भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता हैं। २०२४ के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के पुणे लोकसभा क्षेत्र से चुने गए थे।
नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में नवगठित मंत्रिमंडल में उन्हें राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई।
मुरलीधर मोहोल नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ-साथ सहकारिता मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
४९ के मुरलीधर की शैक्षणिक योग्यता स्नातक है और उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में अपना व्यवसाय खेतीबाड़ी और वबिज़नेस बताया है।
मोहोल ने अपनी संपत्ति २४.३ करोड़ रुपये और देनदारियां १४.९ करोड़ रुपये घोषित की हैं।