महेश गुप्ता : समय नेशनल

मुंबई : बोरिवली पुलिस ने छत पर चढकर घर मे घुसकर चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी किये गए सात लाख के 140 ग्राम सोने के गहने को बरामद किया गया है। बोरिवली पुलिस स्टेशन की हद में गोराई में रहने वाले एक परिवार के वन प्लस वन के घर पर छपरे के उपर से घर मे घुसकर अलमारी मे रखे १४० ग्राम सोने के गहने और नगद चोरी कर फरार हो गया। मामले की जानकारी बोरीवली पुलिस को मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुवे।
बोरीवली पुलिस ने घटनास्थळ के आसपास लगे CCTV की जांच की। CCTV की जांच में आरोपी जाता हुआ दिखाई दिया। बोरीवली पुलिस ने तांत्रिक विश्लेषण और सूत्रों की मदत से आरोपी को नेरूल पुलिस स्टेशन की हद से रायगड जिला से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी के 140gm सोने के गहने को 100 प्रतिशत बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम हरीओम उर्फ भडकु शिवकुमार विश्वकर्मा (30) है। आरोपी के ऊपर बोरिवली पोलीस स्टेशन में चोरी के तीन मामले और चारकोप पोलीस स्टेशन में चोरी के दो मामले दर्ज है। ये आरोपी इतना शातिर हैं कि चोरी करने के लिए छपरे के उपर चढकर घर मे घुसकर चोरी किया करता था।