ब्यूरो रिपोर्ट : समय नेशनल
महाराष्ट्र की महायुति सरकार में मंत्रियों के शपथ ग्रहण के एक हफ्ते बाद विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, सीएम देवेंद्र फडणवीस के पास गृह मंत्रालय रहेगा। जबकि शिवसेना प्रमुख और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शहरी विकास विभाग का जिम्मा मिला है। वहीं एनसीपी अध्यक्ष और डिप्टी सीएम अजित पवार के खाते में फिर से वित्त मंत्रालय आया है।

किसे-कौन सा विभाग मिला?
१-देवेंद्र फडणवीस – गृह मंत्रालय, कानून एवं न्यायपालिका मंत्रालय
२-एकनाथ शिंदे – शहरी विकास एवं आवास और लोक निर्माण विभाग
३-अजित पवार – वित्त मंत्रालय, योजना और आबकारी विभाग
४-चंद्रशेखर बावनकुले – राजस्व विभाग
५-राधाकृष्ण विखे पाटील – जल संसाधन (गोदावरी, कृष्णा घाटी विकास निगम)
६-हसन मुश्रीफ – चिकित्सा शिक्षा विभाग
७-चंद्रकांत बच्चू पाटील – उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, संसदीय मामले
गिरीश महाजन- जल संसाधन (विदर्भ, तापी, कोंकण विकास निगम), आपदा प्रबंधन विभाग
८-गणेश नाइक – वन विभाग
गुलाबराव पाटील – जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग
९-दादा भुसे – स्कूल शिक्षा विभाग
१०-संजय राठौड़ – मृदा एवं जल संरक्षण
११-धनंजय मुंडे – खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण
१२-मंगल प्रभात लोढ़ा – कौशल विकास, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार
१३-उदय सामंत – उद्योग, मराठी भाषा
१४-जयकुमार रावल – विपणन, प्रोटोकॉल
१५-पकंजा मुंडे – पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, पशुपालन
१६-अतुल सावे – ओबीसी कल्याण, डेयरी विकास और नवीकरणीय ऊर्जा
१७-अशोक उइके – जनजातीय विकास
१८-शंभूराज देसाई- पर्यटन, खनन, पूर्व सैनिक कल्याण
१९-आशीष शेलार – सूचना प्रौद्योगिकी, सांस्कृतिक मामले
२०-दत्तात्रेय भरणे – खेल एवं युवा कल्याण, अल्पसंख्यक विकास और औकाफ
२१-अदिति तटकरे – महिला एवं बाल विकास विभाग
२२-शिवेंद्रसिंह भोसले – सार्वजनिक कार्य (सार्वजनिक उद्यमों को छोड़कर)