समय नेशनल प्रतिनिधि
महेश गुप्ता : मुंबई के बोरीवली पश्चिम स्थित MHB पुलिस ने नकली बैंक गैरन्टी के दस्तावेज के साथ करोड़ो की ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया गया। जिसमें एक आरोपी को बोरीवली पश्चिम से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुकेश त्रिवेदी (44) के रूप में हुई है। साथ ही इस ठग गैंग के विकास गजानन शर्मा, बबलू कुमार पाठक, गजानंद शर्मा, राहुल कुमार चुडासमा और रघुनाथ सुंदरराजन अभी भी फरार बताए जा रहे हैं।

इस ठग गैंग ने बोरीवली के रहने वाले फरियादी को “लंदन पॉइंट बैंक लिमिटेड” के सूरत शाखा से 20 करोड़ की बैंक गारंटी दी और 5.5 करोड़ की दवाइयां खरीदी। दवाइयां खरीदने के 3 महीने बाद जब पैसे देने की बात हुई तो आरोपियों ने कहा आपको पहले ही बैंक गैरन्टी दी गई है। पैसे की चिंता ना करे। कई महीने बीत जाने के बाद फरियादी को शक हुआ। जिसके बाद फरियादी ने MHB पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत की। जांच में पता चला कि जो बैंक की गैरन्टी दी गई है वह फर्जी है।

जिसके बाद MHB पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मुकेश त्रिवेदी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। जिससे पता चला कि महाराष्ट्र के अन्य जिलों में कई लोगो को ठगी का शिकार बना रखा है। त्रिवेदी और शर्मा इस ठग गैंग के मास्टरमाइंड है। जिसमे त्रिवेदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और बाकी के आरोपियों की तलाश जारी है।