Sport|Samay National

चैंपियन ट्रॉफी 2025 में खेले गए 23 फरवरी के मुकाबले में विराट कोहली के शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दे दी. इस हार की वजह से पड़ोसी मुल्क की आवाम काफी नाराज दिखाई दे रही हैं. उन्हें अपनी टीम से काफी उम्मीदें थी कि वो भारत को हरा देंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.
इस मौके पर पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने कई लोगों से बात की और उनके रिएक्शन जानें. इस दौरान एक पाकिस्तानी शख्स तो अपने टीम के प्रदर्शन से काफी खफा नजर आया. हालांकि उसने विराट कोहली की तरफ से खेले गए शानदारी पारी की भी तारीफ की. उसने यहां तक कह दिया कि किंग कोहली ने दुबई में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दफन कर दिया. उसने जिस तरह की पारी खेली है वो काबिले तारीफ है.
शोएब चौधरी के इंटरव्यू के दौरान ही कई पाकिस्तानी आवाम तो इतनी गुस्से में थी कि उन्होंने अपनी दुकान में रखे टेलिविजन सेट को बाहर निकालकर तोड़ दिया. हालांकि शोएब चौधरी ने लोगों को ऐसा करने से मना भी किया, लेकिन गुस्से में लाल आवाम ने शोएब की एक नहीं सुनी. उन्होंने टीवी तोड़ने का सिलसिला जारी रखा. उन्होंने कहा कि ये हर एक पाकिस्तानी शख्स का दर्द है. ये भुलाए नहीं भुलाया जा सकता है.
भारत ने जीता हर मुकाबला
भारत अपने ग्रुप स्टेज मुकाबले में दोनों मैच जीत चुका है. पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत ने सेमीफाइनल की राह आसान कर दी है. अब भारतीय टीम का अगला और आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ है. उसने भी पाकिस्तान को पहले मैच में 60 रनों से हराया था. पाकिस्तान अपने दोनों मैच हार चुका है और टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर खड़ा है.