Samay National| Desk
मुंबई : समाजवादी पार्टी, महाराष्ट्र की ओर से आज मुंबई में पार्टी के घोषणापत्र “करारनामा 2024” का विमोचन मुंबई मराठी पत्रकार संघ में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय आमदार अबू आसिम आजमी द्वारा किया गया । इस मौके पर पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप होगाड़े, मुंबई के मुख्य सचिव मेराज सिद्दीकी, महाराष्ट्र के मुख्य सचिव परवेज सिद्दीकी और महासचिव राहुल गायकवाड़ मौजूद थे ।
