समय नॅशनल डेस्क
डॉक्टर नरेंद्र कुमार द्वारा आयोजित प्रचार सभा में जुटा भारी जन सैलाब
बोरीवली : शिवसेना ने बोरीवली से महाविकास आघाडी के एक शानदार और स्थानीय प्रत्याशी के रूप में संजय भोसले को चुनाव मैदान में उतारा है। संजय जी की नागरिकों में अच्छी छवि है और स्थानीय व भूमिपुत्र होने के कारण मतदाता नागरिक दिल से उन्हें चाहते हैं। ऐसे में मेरा पूर्ण विश्वास है कि बोरीवली विधानसभा क्षेत्र से संजय भोसले भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे” यह कहना है उत्तर मुम्बई कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र कुमार का। वे बोरीवली पूर्व में कार्टर रोड नम्बर 5 स्थित नरेंद्र हॉस्पिटल परिसर में आयोजित चुनाव प्रचार सभा को संबोधित कर रहे थे। डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने सभा के उपरांत मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे काँग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता पूरी ताकत से संजय भोसले के साथ खड़े हैं और उन्हें जिताने के लिए कमर कस चुके हैं।
उत्तर मुंबई काँग्रेस के उपाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र कुमार द्वारा आयोजित इस विशाल प्रचार सभा में बोरीवली से महाविकास आघाडी के प्रत्याशी संजय भोसले, सदाभाऊ चव्हाण, कमलेश शेट्टी, अशोक सोनवणे, एड. संदेश कोंडविलकर, प्रगति राणे, उत्तम बरबुले, एड. प्रशांत परदेसी, वंदना खाड़े तथा स्वेता जाधव सहित भारी संख्या में उत्तर मुम्बई कांग्रेस, शिवसेना ( उबाठा) तथा अन्य मित्र पक्षों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
