अरुण कुमार गुप्ता
- लोगो से किया अपील इस्त्री निशान को ही करिए मतदान
- स्थानीय विधायक ने नही किया विकास कार्य !
मुंबई: मालाड पूर्व दिंडोशी विधानसभा में दिंडोशी का बेटा रूपेश कदम स्थानीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। तमाम जन समस्याओं को लेकर चुनाव मैदान में खड़े हुए है। दिंडोशी में तमाम अनगिनत समस्याएं हैं।

उन्होंने बताया जो उम्मीदवार बाहरी लोग हैं कोई गोरेगांव से है तो कोई अंधेरी लोखंडवाला से है इस बार जनता पूरी तरह से स्थानीय उम्मीदवार के रूप मे बदलाव देखना चाहती है।

दिंडोशी विधान सभा में सड़को पर सड़के कम गड्ढे ज्यादा हैं। फिर भी प्रतिनिधि किस काम के दम पर वोट मांगने आ रहे हैं। दिंडोशी में बिजली बिल से लेकर पानी की समस्या हो नाला वाइंडिंग और रोड ट्रैफिक की भी बीएमसी हॉस्पिटल नहीं गार्डन नहीं स्कूल नहीं तमाम समस्या है। इस बार जनता बदलाव देखना चाहती है। मैं आप लोग पत्रकारों के माध्यम कहना चाहता हूं कि इस्त्री निशान पर वोटिंग करके मुझे भारी मतों से विजयी बनाए।